Friday 29 April 2016

‘कैरियर-मित्र-मंच’ से जुड़ने के लिए सुझाव


‘कैरियर-मित्र-मंच’ से जुड़ने के लिए सुझाव
*************
आदरणीय मित्रों! ‘कैरियर-मित्र-मंच’ से जोड़नेे के लिए मुझे प्रतिदिन दर्जनों फोन आ रहे हैं। आपने इस प्रयास को इतना मान-सम्मान दिया और सराहा, उसके लिए हृदय से आभार। 
इस मंच से जुड़ने के सन्दर्भ में आपको बताना चाहता हूँ कि यह एक सोशल ब्लॉग है, वाट्सअप ग्रुप नहीं है। इसलिए, यदि आप इससे जुड़ना चाहते हैं तो आप मुख्यतः निम्नलिखित कदम उठा सकते हैं:-

1. नियमित रूप से ब्लॉग www.careermitrmanch.blogspot.in विजिट करें। 

अथवा

2. ब्लॉग को डेस्कटॉप वर्जन पर खोलें और दाईं साईड में दिए गए FOLLOW BY EMAIL (फॉलो बाई ईमेल) में अपना e-mail (ईमेल) भरकर सबमिट कर दें। इसके बाद जैसे ही www.careermitrmanch.blogspot.in ब्लॉग पर कोई नई जानकारी डलेगी, सीधे आपके ईमेल पर पहुंचेगी और आप अपनी सुविधानुसार उसका समुचित लाभ उठा सकते हैं। 

अथवा

3. अगर आपका GOOGLE+ (गुगल प्लस) खाता है तो आप मुझे GOOGLE+ (गुगल प्लस) की अपनी मित्र मण्डली में शामिल कर लें तो आपको हर पोस्ट आपके अंकाउंट पर स्वतः सांझा हो जायेगी। 

इसके अलावा कोई सुझाव या विचार या फिर समस्या हो तो आप वाट्सअप नंबर +91 9416629889 पर जरूर लिखकर भेजें।

धन्यवाद एवं सादर आभार।
-राजेश कश्यप 
www.careermitrmanch.blogspot.in

Wednesday 27 April 2016

जानिए : सेना में भर्ती के लिए ‘ऑन लाईन’ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया व कुछ विशेष सावधानियां...


जानिए : सेना में भर्ती के लिए ‘ऑन लाईन’ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया व कुछ विशेष सावधानियां
-राजेश कश्यप

नौजवान मित्रो! अगर आप सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का जज्बा आपके अन्दर है तो हम आपके हौंसले और जज्बे को सलाम करते हैं। 

आपको पता होगा कि पहले सेना में खुली (ओपन) भर्ती होती थी और कोई भी नौजवान सीधे भर्ती स्थल पर निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर जाकर सेना की भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकता था। लेकिन, अब ऐसा नहीं है। अब सेना में भर्ती होने के इच्छुक नौजवानों को ‘ऑन लाईन’ रजिस्नट्रेशन करवाना पड़ेगा। ऑन लाईन रजिस्नट्रेशन करवाने के बाद ही एडमिड कार्ड निकाला जा सकेगा और उसके बाद भर्ती प्रक्रिया में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार शामिल होना होगा। इसकी शुरूआत पिछले दिनों पानीपत में हुई भर्ती से की जा चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया में अनेक नौजवान सॉफ्टवेयर की कुछ कमियों के कारण अपना रजिस्नट्रेशन करवाने से वंचित रह गए थे। अब इस सॉफ्टवेयर की पूर्व में आई कमियों को दूर कर लिया गया है और इसके लिए भर्ती फार्म के फार्मेट में आमूल-चूल परिवर्तन किए गए हैं। इन परिवर्तनों और कुछ विशेष सावधानियों की जानकारी यहां देने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि कोई भी नौजवान किसी जानकारी के अभाव में सेना की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने से वंचित न रह जाए।
सेना में भर्ती के लिए ‘ऑन लाईन’ प्रक्रिया

1. सबसे पहले सेना भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन पेज खोलें।





2. इस पेज को खोलते ही आपको कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश की सूची मिलेगी।
 इन दिशा निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ने के बाद आगे कन्टीन्यू करें।
3. इसके बाद एक बॉक्स खुलेगा, इसमें पूछी गई व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें।

4. आप सावधानी से हर जानकारी भरें। प्रमाण पत्रों में दर्ज नाम, जन्मतिथि और अन्य जानकारियां ही ज्यों के त्यों भरें।
5. आप जो ईमेल, फोन नंबर आदि दर्ज कर रहे हैं, वह एक्टिव होना चाहिए।
6. जब यह तय कर लें कि सभी कॉलमों में दी गई जानकारी एकदम सही है तब ही ‘सबमिट’/‘सेव’ टैब पर क्लिक करें।
7. पंजीकरण होते ही आपके ईमेल व मोबाईल नंबर पर ओटीपी (वन टाईम पासवर्ड) आएगा।
8. इसके बाद आगे की प्रक्रिया के लिए ओटीपी (वन टाईम पासवर्ड) दर्ज करके आगे बढ़ें।
9. इसके बाद आप अपनी प्रोफाईल कम्पलीट करें।
10. पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत ध्यान रहे कि आपकी ईमेल आईडी ही आपका इस वेबसाईट के लिए यूजन नेम होगा।
11. अपना 10 अंकों तक का निर्धारित पासवर्ड पूरी सावधानी के साथ रखें।
12. सेना का भर्ती कार्यक्रम वर्ष 2016-17 के लिए निम्न प्रकार से रहेगा। 

आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ....
जयहिन्द....जय भारत...वन्देमातरम!!!!

Tuesday 26 April 2016

‘कैरियर-मित्र-मंच’ पर आपका हार्दिक स्वागत है...

कैरियर-मित्र
‘कैरियर-मित्र-मंच’ पर आपका हार्दिक स्वागत है... 
-राजेश कश्यप 'टिटौली'

आदरणीय मित्रों ! ‘कैरियर-मित्र-मंच’ पर आपका हार्दिक स्वागत है।  यहाँ आपका अपना मंच है. 

युवा मित्रों! हम सबके लिए अपने कैरियर के निर्माण और उसमें सफलता हासिल करना सबसे बड़ी चिंता और चुनौती है। यदि हम अपना कैरियर बनाने में सफल हो जाते हैं तो हमारा जीवन भी सफल हो जाता है। जब हम समय पर मार्गदर्शन न मिलने, कैरियर विकल्प सही न चुनने, आर्थिक संसाधन का अभाव होने आदि किन्हीं भी कारणों से अपना कैरियर बनाने में असफल रह जाते हैं तो हमारा जीवन नरक के समान बन जाता है। कई मित्र इतना हताश निराश हो जाते हैं कि वे अवसाद में फंस जाते हैं और वे नशे में डूब जाते हैं या आत्महत्या कर लेते हैं अथवा अपराध मार्ग पर अग्रसित हो जाते हैं। बेरोजगार व बेकार युवाओं को संकीर्ण एवं स्वार्थी असामाजिक तत्व अपनी कठपुतली बना लेते हैं। कई मित्रों! का हुनर दब कर रह जाता है। उनकीं ऊर्जा राष्ट्रहित में उपयोग में नहीं आ पाती है।

मित्रों! इन सब विपरीत परिस्थितियों से निकलने व अपने कैरियर निर्माण पर बल देने के लिए यह मंच बनाया गया है। इस मंच से उन मित्रों को एक मार्गदर्शक के रूप में जोड़ा जाएगा, जो अपने कैरियर के क्षेत्र में सफल हो चुके हैं और आज हमें अपने संघर्ष, ज्ञान व अनुभव के बलबूते एक नई राह दिखा सकते हैं।  

‘कैरियर-मित्र-मंच’ के प्रमुख उद्देश्य :
‘कैरियर-मित्र-मंच’ के प्रमुख उद्देश्य कैरियर-निर्माण एवं उसमें सफलता हासिल करने के लिए एक-दूसरे का मित्र बनकर मार्गदर्शन देना, अनुभव सांझा करना, अवसरों की जानकारी सांझा करना और कैरियर से जुड़ी सामग्री का आदान-प्रदान करना है, ताकि हम सब एक-दूसरे के सहयोग से अपने कैरियर-निर्माण में सफलता हासिल कर सकें। इस नेक मिशन से जुड़ने अथवा किसी विषय पर मार्गदर्शन लेने अथवा देने के लिए आप Whats App No. : +91 9416629889 पर अथवा e-mail : rajeshtitoli@gmail.com द्वारा अपना पूर्ण विवरण प्रेषित कर सकते हैं। - राजेश कश्यप ‘टिटौली’

आईए! हम कैरियर-निर्माण के मिशन में एक ‘कैरियर-मित्र’ के रूप में एक-दूसरे के सहयोगी बनें।
यदि ‘कैरियर-मित्र-मंच’ से सम्बंधित आपके पास कोई सुझाव हो तो जरूर दीजियेगा।

इस मंच पर आपका हृदय से पुनः सादर स्वागत है।












-राजेश कश्यप ‘टिटौली’