Sunday 28 August 2016

गर्भ में मत मरवावै माँ...मैं तेरा मान बढ़ाऊंगी



हरियाणवी लोकगीत - ‘गर्भ में मत मरवावै माँ...मैं तेरा मान बढ़ाऊंगी’...इस गीत में सुनिए व देखिए एक नन्हीं बच्ची की पुकार और उसकी माँ का जवाब। आप भाव-विहल हुए बिना नहीं रह पाएंगे। आपको यह गीत कैसा लगा...जरूर बतायेगा।

Thursday 25 August 2016

अब जुड़िये मेरे यूट्यूब चैनल से...

अब जुड़िये मेरे यूट्यूब चैनल से...

आदरणीय मित्रों! अब आप मेरे यूट्यूब चैनल से जुड़ सकते हैं। इस चैनल के माध्यम से दुर्लभ एवं एक्लूसिव जानकारियों वाले विडियो प्रस्तुत करने की योजना बना रहा हूँ। अगर आप इस चैनल से जुड़ना चाहते हैं तो जल्द से जल्द नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके अपने ईमेल भरकर सबस्क्राईब करें। आप सबके असीम स्नेह, सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए तहेदिल से आभार एवं धन्यवाद।

मेरे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राईब करने के लिए नीचे दिये गए लिंक को क्लिक करें :

https://www.youtube.com/channel/UCTffoVWnqRlWknMuof94pSA

क्या आप भारत सरकार के लिए काम करना चाहते हैं?

कैरियर लेख /
क्या आप भारत सरकार के लिए काम करना चाहते हैं?
क्या आप भारत सरकार के लिए काम करना चाहते हैं?
-राजेश कश्यप

क्या आप भारत सरकार के लिए काम करने के इच्छुक हैं? यह सवाल कोई मजाक नहीं है, बल्कि हकीकत है। क्या आप राष्ट्र के समग्र विकास में अपना विशिष्ट योगदान देने का स्वर्णिम अवसर हासिल करना चाहते हैं? क्या आपके पास वो रचनात्मक विचार, योजना अथवा तकनीक है, जो देश को एक नई दिशा दे सके? क्या आपके अन्दर उन्हें धरातल पर लागू करने की योग्यता है? यदि इन सवालों के जवाब हाँ में है तो निश्चित तौरपर आपको भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के साथ काम करने का सुनहरी अवसर हासिल हो सकता है। जी, हाँ! यह स्वर्णिम एवं रचनात्मक अवसर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने सीधे देश की प्रतिभाओं को देश की उन्नति एवं विकास में सहायक बनने के लिए दिया है। निःसन्देह, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह अनूठी पहल बेहद सराहनीय एवं वन्दनीय है, साथ ही देश की प्रतिभाओं का सच्चा सम्मान भी है। गत 26 जुलाई, 2016 को माईगोव डॉट इन (https://www.mygov.in/) के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के इन्दिरा गाँधी स्टेडियम में देश में पहली बार टाऊन हॉल के जरिए इतिहास रचा और उन प्रतिभाशाली भारतीय नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित किया, जो माईगोव डॉट इन के माध्यम से जुड़कर भारत सरकार के साथ अपने रचनात्मक सुझाव, प्रतीक चिन्ह, योजनाओं के नामकरण, तकनीकी सहयोग आदि सांझा कर रहे थे। मुझे भी इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनने का परमसौभाग्य हासिल हुआ। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन सभी भारतीय नागरिकों का सीधा और स्पष्ट आह्वान किया, जो देश के लिए कुछ खास रखने का हुनर व जज्बा रखते हैं। अब, भारत सरकार की तरफ से भारतीय प्रतिभाओं को विभिन्न क्षेत्रों में काम करने के सीधे आवेदन आमंत्रित करना, प्रधानमंत्री मोदी के देश के विकास में नागरिकों को सीधे जोड़ने के संकल्प को मूर्त रूप देने का ठोस कदम कहा जा सकता है।

बारह श्रेणियों में आवेदन आमंत्रित
भारत सरकार ने 12 प्रमुख श्रेणियों में भारतीय नागरिकों से सीधे आवेदन आमंत्रित किए हैं, जोकि इस प्रकार हैं:-
1.      संपादकीय लेखक
2.      शोधकर्ता
3.      सॉफ्टवेयर डेवल्पर
4.      डाटा साईंटिस्ट
5.      ग्राफिक डिजायनर
6.      विडिया सम्पादक
7.      डिजीटल कॉन्टेट स्क्रिप्ट राईटर
8.      प्रोफेशनल ऐडवर्टाजिंग
9.      वरिष्ठ प्रबन्धन
10.     शैक्षिक विशेषज्ञ
11.     सोशल मीडिया विशेषज्ञ
12.     ऐप डिवेल्पर्स

योग्यताएं
बारह विभिन्न श्रेणियों में अलग-अलग योग्यताएं एवं शर्तें निर्धारित की गई हैं, जिनकी विस्तृत जानकारी इस लिंक पर क्लिक करके हासिल की जा सकती है: https://www.mygov.in/task/do-you-want-work-government/

वेतन
माईगोव डॉट इन पर जारी सूचना के अनुसार इन सभी श्रेणियों में अनुबन्ध आधार पर काम करने का मौका दिया जाएगा। वेतन साक्षात्कार के दौरान ही निर्धारित किया जायेगा। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि आवेदन करने मात्र से किसी को मौका मिलने की गारंटी नहीं है। आवेदनों को शार्टलिस्ट किया जायेगा और चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जायेगा। साक्षात्कार में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को ही भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, संगठनों, विभागों और संस्थानों आदि में काम करने का अवसर दिया जायेगा।

ऐसे करें आवेदन
सर्वप्रथम माईगोव डॉट इन (https://www.mygov.in/)  पर स्वयं को पंजीकृत करना होगा। इसके बाद लॉग इन करके किसी भी श्रेणी को चुनकर अपना डिटेल रेज्यूमे सबमिट करना होगा।

(राजेश कश्यप)
स्वतंत्र पत्रकार, लेखक एवं समीक्षक।

स्थायी सम्पर्क सूत्र :
राजेश कश्यप
स्वतंत्र पत्रकार, लेखक एवं समीक्षक
म.नं. 1229, पाना नं. 8, नजदीक शिव मन्दिर,
गाँव टिटौली, जिला. रोहतक
हरियाणा-124005

मोबाईल. नं. 09416629889